लोकल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया में रविवार को एक भयावह हादसा हुआ, जहां एक मिठाई की दुकान में तीन गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। यह घटना मझौलिया चीनी मिल के ठीक सामने, पुराने पोस्ट ऑफिस के पास स्थित आशीष मिष्ठान भंडार में हुई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए, जबकि आसपास की चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दुकान में मिठाई बनाने का काम चल रहा था। अचानक गैस लीक होने से आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। थोड़ी ही देर में एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर विस्फोट हो गए। तेज धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय दुकानदार और राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
आग इतनी भयंकर थी कि कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटों में आशीष मिष्ठान भंडार, सोनू अंडा दुकान, रहमतुल्लाह सैलून और एक अन्य जनरल स्टोर पूरी तरह से नष्ट हो गए।
स्थानीय प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।







