भाई की हरकतों से परेशान छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
नेशनल डेस्क - आर्या कुमारी
गाजियाबाद में बीए की एक छात्रा अपने मौसेरे भाई की हरकतों से परेशान होकर कॉलेज जाना बंद कर चुकी है। आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर फर्जी शादी का सर्टिफिकेट बनवाया और छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पहले पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन कमिश्नर के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि मौसेरा भाई लगातार उसे परेशान कर रहा था। आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके दस्तावेज लिए और दिल्ली से शादी का फर्जी प्रमाणपत्र बनवा लिया। जून 2025 में परीक्षा देने पहुंची छात्रा को आरोपी ने कार में बैठाकर अश्लील हरकत की और विरोध करने पर बाहर फेंक दिया।
इसके बाद आरोपी ने छात्रा की फोटो एडिट कर अश्लील रूप में भेजनी शुरू की और वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पहले लोनी और साहिबाबाद थानों में शिकायत की, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के क्षेत्र का मामला बताकर टाल दिया।
आखिरकार छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि “मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।”







