
विदेश डेस्क, एन. के. सिंह।
भारत-नेपाल सीमा से 107 किलो गांजा बरामद, अंतरराष्ट्रीय गिरोह को तगड़ा झटका| तस्कर मौके से भागने में रहे कामयाब, पुलिस ने ठिकानों पर छापेमारी की शुरू, जल्द होगी गिरफ्तारी।
पूर्वी चंपारण: भारत-नेपाल सीमा पर नशा तस्करों के खिलाफ पूर्वी चंपारण पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर भेलाही थाना पुलिस ने 107 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 53.50 लाख रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से नेपाल के रास्ते भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों को तगड़ा झटका लगा है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश भगत और अवधेश भगत नामक व्यक्ति नेपाल से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर भारत ला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में भारत-नेपाल सीमा से सटे सभी थानों में एक विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान, भेलाही थाना के अंतर्गत नहर चौक के पास जांच करते समय, पुलिस टीम ने कुछ लोगों को झाड़ियों में से भागते हुए देखा। पुलिस को संदेह हुआ और जब उन्होंने झाड़ियों की तलाशी ली, तो वहां गांजे जैसा मादक पदार्थ छिपाकर रखा हुआ था।
भारी मात्रा में गांजे की बरामदगी
पुलिस ने मौके से 107 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इस पूरे मामले में भेलाही थाना में एक कांड दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, मौके से तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
छापामारी दल
इस सफल अभियान में शामिल पुलिस टीम में श्री मनीष आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल; पु०अ०नि० गौरव कुमार, थानाध्यक्ष भेलाही थाना, मोतिहारी; स०अ०नि० राजीव नयन सिंह, भेलाही थाना; सिपाही नवास राम, रिजर्व गार्ड भेलाही थाना; सिपाही राजेश कुमार, रिजर्व गार्ड भेलाही थाना; और भेलाही थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई गई है। पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रख रही है और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।