लोकल डेस्क |
दरौंदा (सीवान): लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर शुक्रवार की संध्या में जिला प्रशासन, सीवान की ओर से भव्य भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर के प्रसिद्ध लोक कलाकारों और भजन गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा गांव निवासी भजन गायक मनन गिरि मधुकर ने छठ मइया पर आधारित मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति से प्रभावित होकर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने मंच पर उन्हें सम्मानित किया।
मनन गिरि को सम्मानित किए जाने पर उनके प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया। बधाई देने वालों में संतोष कुमार आनंद, उमाशंकर कुमार, रविशंकर द्विवेदी, सुबोध कुमार सिंह (प्रिंसिपल), अमृता कुमारी, शिक्षिका मधु गिरि, मोहितशिव, मनोहर गोस्वामी, शिक्षक सर्वेश कुमार ओझा, गोल्डेन शाहि, धनंजय सिंह, अमिताभ पांडेय, उमेश चंद्र गिरि, राजीव भारती, रविन्द्र प्रसाद समेत कई लोग शामिल रहे।
भास्कर महोत्सव में जिला प्रशासन की ओर से यह पहल लोक संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम के रूप में देखा जा रहा है।
(फोटो कैप्शन) — जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश द्वारा भजन गायक मनन गिरि मधुकर को सम्मानित करते हुए।







