
एंटरटेनमेंट डेस्क, वेरोनिका राय |
मस्ती 4 का धमाकेदार टीजर रिलीज: विवेक, रितेश और आफताब की तिकड़ी फिर मचाने वाली है धमाल
बॉलीवुड की पॉपुलर और सुपरहिट एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए तैयार है। साल 2004 में शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी ने अब तक तीन फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और अब मस्ती 4 के जरिए ये सफर और आगे बढ़ने वाला है। मेकर्स ने फिल्म का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है।
घरवाली बनाम बाहरवाली का कलेश
मस्ती 4 के टीजर में इस बार कहानी घरवाली और बाहरवाली के बीच के कलेश पर घूमती नजर आ रही है। फिल्म के तीनों मुख्य किरदार – मीत (विवेक ओबेरॉय), अमर (रितेश देशमुख) और प्रेम (आफताब शिवदासानी) – फिर से अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान होकर दूसरी लड़कियों की तलाश में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार इनकी ये हरकतें इन्हीं पर भारी पड़ने वाली हैं।
टीजर देखकर साफ है कि घर की शांति और बाहर की मस्ती का खेल इन दोस्तों को महंगा पड़ जाएगा। यानी दर्शकों को भरपूर मजेदार सिचुएशंस, कन्फ्यूजन और हंसी-ठहाके देखने को मिलेंगे।
मस्ती फ्रेंचाइजी का सफर
मस्ती फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, जब पहली मस्ती सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद 2013 में ग्रैंड मस्ती आई, जिसने बड़े पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़े। फिर 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज हुई। हालांकि तीसरे पार्ट को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों का फ्रेंचाइजी से जुड़ाव बना रहा।
अब 9 साल बाद मस्ती 4 के जरिए ये तिकड़ी फिर से वापसी कर रही है।
कास्ट और नए चेहरे
फिल्म की जान हमेशा से विवेक, रितेश और आफताब की तिकड़ी रही है, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और दोस्ती को लोग खूब पसंद करते हैं। मस्ती 4 में भी यही तीनों अहम रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म की कास्ट में कई नए चेहरे भी शामिल हैं, जो एंटरटेनमेंट को और बढ़ाएंगे।
इस बार फिल्म में रुही सिंह, एलनाज नौरोजी और बिग बॉस 19 फेम नतालिया जानोसजेक जैसे चेहरे नजर आएंगे। इन अदाकाराओं के साथ फिल्म में ग्लैमर और हॉटनेस का डबल डोज देखने को मिलेगा
डायरेक्टर की कुर्सी पर नया चेहरा
अब तक मस्ती फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। लेकिन इस बार मस्ती 4 का डायरेक्शन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं। मिलाप अपने मसालेदार और एंटरटेनिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, और माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से फ्रेंचाइजी में नया ट्विस्ट और नया तड़का जुड़ जाएगा।
टीजर की खासियत
फिल्म का टीजर जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसमें तीनों दोस्त अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी से बोर होकर बाहर मस्ती की तलाश में निकलते दिखते हैं। लेकिन जैसे ही बाहरवाली और घरवाली के बीच का खेल शुरू होता है, हालात उनके काबू से बाहर हो जाते हैं।
टीजर की झलक से ही साफ है कि फिल्म में डबल मीनिंग डायलॉग्स, मसालेदार कॉमेडी और रोमांटिक एंगल की भरमार होगी।
रिलीज डेट का ऐलान
मस्ती 4 को लेकर सबसे बड़ी अपडेट इसकी रिलीज डेट है। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी दर्शकों को इस एडल्ट कॉमेडी का मजा बड़े पर्दे पर लेने के लिए कुछ और महीने इंतजार करना होगा।
क्या खास होगा इस बार?
- घरवाली बनाम बाहरवाली का नया ट्विस्ट
- रितेश, विवेक और आफताब की शानदार कॉमिक टाइमिंग
- रुही सिंह, एलनाज नौरोजी और नतालिया जानोसजेक का ग्लैमर
- मिलाप मिलन जावेरी का डायरेक्शन और नया मसालेदार स्टाइल
कुल मिलाकर *मस्ती 4* का टीजर देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म एडल्ट कॉमेडी के शौकीनों के लिए फुल पैकेज साबित होगी। फिल्म में हंसी, मसाला, ग्लैमर और दोस्तों की मस्ती का तड़का सब कुछ है। 9 साल के इंतजार के बाद फ्रेंचाइजी की यह चौथी किस्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।