स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन को ‘लठबंधन’ कहा और कहा कि इसमें अटक दल, लटक दल, पटक दल और फटक दल शामिल हैं बिहार चुनाव को लेकर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन नहीं, बल्कि ‘लठबंधन’ है, जिसमें अटक दल, लटक दल, झटक दल और पटक दल हैं।
राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी बीते दो दशकों से कोई चुनाव नहीं जीती है, फिर भी अहंकार में डूबी हुई है। राजद ने जेएमएम को झटक दिया, कांग्रेस 35 सालों से उसकी पिछलग्गू बनी हुई है और इस बार फिर उसे पटक दिया है। वहीं, मुकेश सहनी की वीआई को फटका दिया गया और लेफ्ट दलों को लटका दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि जहां स्वार्थ और लूट-खसोट का खेल हो, वहां वही हाल होता है जो आरजेडी और कांग्रेस के साथ हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग टिकट बेचते हैं और घोटाले करते हैं। आरजेडी प्रमुख लालू यादव का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है, जबकि कांग्रेस का परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। दोनों परिवारों के कई सदस्य अदालत से जमानत पर बाहर हैं। मोदी ने कहा कि बिहार अब ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं कर सकता। अब राज्य में एक ही नारा गूंज रहा है;‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।’







