स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
दारौंदा: जीविका दारौंदा के सहयोग से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी महिलाओं के खातों में भेजी गई। यह हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।जीविका प्रखंड कार्यालय, दारौंदा में प्रोजेक्ट मोबाइल के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 150 जीविका दीदियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शिम्पी कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। 10,000 रुपये की सहायता राशि से जीविका समूह की दीदियाँ छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत जीविका बीपीएम अमित प्रीतम द्वारा की गई। उन्होंने जानकारी दी कि प्रखंड से कुल 23,000 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 22,700 की एंट्री पूरी हो चुकी है। आज इस अवसर पर पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये की राशि पात्र महिलाओं के खातों में भेजी जानी शुरू हो गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि जो महिलाएँ अभी जीविका समूह से जुड़ी नहीं हैं, उन्हें जोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। करीब 5,500 नए सदस्यों को भी समूहों से जोड़ा गया है।कार्यक्रम में जीविका से विकास कुमार गुप्ता, पवन कुमार, राकेश कुमार, रीता कुमारी, इरशाद, रिंकू कुमारी, बिंदु कुमारी, लक्ष्मीना कुमारी समेत लगभग 150 जीविका दीदियाँ शामिल रहीं।







