स्टेट डेस्क, श्रेया पांडेय |
आंध्र प्रदेश पुलिस ने माओवादी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए माड़वी हिड़मा के नेटवर्क को तोड़ दिया है। अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें 3 महिला माओवादी भी शामिल हैं। इनमें मेटुरी जोगा राव उर्फ 'शंकर' भी शामिल है, जो आंध्र-ओडिशा बॉर्डर (AOB) डिवीजन का टेक्निकल एक्सपर्ट माना जाता था।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने 50 माओवादियों को गिरफ्तार भी किया है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है। आंध्र प्रदेश के एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि यह ऑपरेशन मंगलवार को शुरू हुआ था और यह राज्य के इतिहास में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि माओवादी लगातार छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।
इस कार्रवाई से माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने कहा कि माओवादियों को हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होना होगा.







