
एंटरटेनमेंट डेस्क, आर्या कुमारी |
माही श्रीवास्तव की फिल्म ‘कंगन माई के’ की शूटिंग सोनभद्र में संपन्न, जल्द दिखेगी बड़े पर्दे पर
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के बैनर तले तैयार हो रही भोजपुरी फिल्म ‘कंगन माई के’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के खूबसूरत और प्राकृतिक स्थलों पर बड़े स्तर पर पूरी कर ली गई है। यह फिल्म अपनी भावनात्मक कहानी और असरदार प्रस्तुति के कारण चर्चा में है। मशहूर निर्माता रत्नाकर कुमार की इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा का नया अंदाज़ देखने को मिलेगा। यह एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जो दर्शकों के दिलों को गहराई से छूने वाली है।
माही श्रीवास्तव का नया रूप
सुपरहिट फिल्म ‘जया’ के बाद माही श्रीवास्तव फिर से अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनका रोल बिल्कुल अलग और खास अंदाज़ में होगा। माही इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और कहती हैं कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। उनकी ये बातें दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा रही हैं।
पारिवारिक मनोरंजन का भरोसा
निर्माता रत्नाकर कुमार का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को साफ-सुथरा और परिवार के साथ देखने योग्य बनाने का प्रयास किया है। यह फिल्म मां-बेटी के रिश्ते को केंद्र में रखकर बनाई गई है, जिसमें पारिवारिक ड्रामा के साथ गहरी भावनाएं भी झलकेंगी। रत्नाकर ने कहानी और स्क्रिप्ट पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि यह हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करे। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बदलते रुझानों की एक मिसाल साबित होगी।
दमदार कलाकार और तकनीकी टीम
इस बड़े प्रोजेक्ट के निर्माता रत्नाकर कुमार और सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। मुख्य भूमिकाओं में माही श्रीवास्तव के साथ अवधेश मिश्रा, विनीत विशाल, अनीता रावत, पुष्पेंद्र कुमार, आईसी मौर्य, पूजा दुबे, सोनी राज, स्वीटी ओझा, सेता पांडे और रितिक दास जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा हैं और इसकी कहानी अरबिन्द तिवारी तथा राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। डीओपी आर आर प्रिंस, एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव, पीआरओ ब्रजेश मेहर, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर मिलिंद सिंह, स्टिल फोटोग्राफर राम किशन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर नानू फैशन डिजाइनर हैं।