लोकल डेस्क, एन के सिंह।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का निर्देश। पूर्वी चंपारण की 12 सीटों पर वोटिंग की तैयारी पूरी, हर बूथ पर CCTV और लाइव वेबकास्टिंग। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पूर्वी चंपारण जिले की 12 विधानसभा सीटों पर प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर कन्वेंसिंग (व्यक्तिगत संपर्क) ही कर सकेंगे, जबकि बड़े सार्वजनिक प्रचार पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने 11 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
मतदान तिथि और समय:
11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता कर सकेंगे वोटिंग।
सुरक्षा व्यवस्था:
सभी 4095 मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ (CAPF) समेत सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। 21 हज़ार सुरक्षाकर्मी अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाल चुके हैं।
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: जिले के सभी 4095 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सौ प्रतिशत लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
कंट्रोल रूम: लाइव वेबकास्टिंग के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
वाहन ट्रैकिंग: मतदान में प्रयोग होने वाले सभी वाहनों को जीपीएस (GPS) से लैस किया गया है। मोबाइल प्रतिबंध: मतदाता बूथ तक मोबाइल ले जा सकते हैं, लेकिन बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। मोबाइल रखने के लिए होल्डर की व्यवस्था की गई है।
उपद्रवियों को देखते ही 'गोली मारने' का निर्देश: एसपी
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार समाप्ति की जानकारी दी। वहीं, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सुरक्षा व्यवस्था पर ज़ोर देते हुए कहा कि मतदान और मतगणना के लिए सख्त सुरक्षा योजना लागू है।
एसपी ने बताया कि जिले में 250 कंपनी सुरक्षा बल पहुँच चुकी है और चार लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन 101 क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) लगातार भ्रमणशील रहेगी।
"मतदान केंद्र के आसपास किसी भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।" – पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एसपी ने उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के प्रति ज़िला प्रशासन के सख्त रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों को देखते ही सीधे गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, शांति भंग करने की आशंका वाले 200 लोगों पर सीसीए-3 (CCA 3) के तहत कार्रवाई की गई है और कारा में बंद 15 कुख्यात बदमाशों को दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया गया है।
जिले में कुल 06 मामले मॉडल कोड आफ कंडक्ट के उलंघन संबंधित प्राप्त हुए, सभी में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। इंडो-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। वहां पर सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए जो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं उसका तीन लेयर में सुरक्षा किया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से पूरी निगरानी रखी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान के दिन संध्या पहर में मोतिहारी में ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा जिसकी सूचना समय से दे दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ईवीएम को जहां जमा कराना है वहां के आसपास के क्षेत्र में यातायात सुगम रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना की सारी प्रक्रिया निर्वाचन लड़ने वाले प्रतिनिधि अथवा उनके एजेंट देख सकेंगे। यह व्यवस्था पूरी पारदर्शी बनाई गई है।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला के संपूर्ण मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई है।







