
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी सांसद के जन्मदिन पर बुजुर्गों का सम्मान, उपमुख्यमंत्री ने की मोतिहारी में एयरपोर्ट और तारामंडल की घोषणा की
मोतिहारी में सांसद राधामोहन सिंह के जन्मदिन पर बुजुर्गों के सम्मान के लिए समारोह हुआ, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि बने। कार्यक्रम में महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद नीतीश भारद्वाज भी मौजूद रहे।
मोतिहारी को एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में तारामंडल की स्थापना को मंजूरी मिल गई है। मुजफ्फरपुर और रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण का टेंडर जल्द ही जारी होगा। मोतिहारी को भी एयरपोर्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बिजली व्यवस्था में सुधार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में 125 यूनिट बिजली सब्सिडी पर दी जा रही है। सरकार हर घर में सोलर लाइट लगाने के लिए सब्सिडी देगी।
पटना से मोतिहारी अब ढाई घंटे में पहुंचें
नीतीश भारद्वाज ने लालू प्रसाद यादव के 1998 के बयान का उल्लेख किया। पहले पटना से मोतिहारी का सफर सात घंटे का था, जो अब ढाई घंटे में तय होता है।
सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने पूर्वी चंपारण के बुजुर्गों का सम्मान किए जाने पर गर्व जताया।