लोकल डेस्क - आर्या कुमारी
मोतिहारी से बड़ी खबर आई है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में सुबह 4 बजे से 8 बजे तक मोतिहारी सेंट्रल जेल में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई प्रशासन को मिली कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के आधार पर की गई थी।
छापेमारी के दौरान जेल में बंद कई कुख्यात अपराधियों के सेल की बारीकी से तलाशी ली गई। अधिकारी विभिन्न वार्डों में पहुंचे और हर हिस्से की सघन जांच की। सुरक्षा कारणों से इस पूरे ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा गया ताकि कोई सूचना बाहर न जा सके।
सूत्रों का कहना है कि 12 कुख्यात अपराधियों के जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव भेजा गया है, जिनमें मुकेश पाठक, यशवंत गिरी और गब्बर यादव जैसे नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह कदम जेल के अंदर से चल रहे आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में उठाया गया है। छापामारी टीम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। टीम ने मिलकर पूरे जेल परिसर की तलाशी ली और व्यवस्था की गहन जांच की।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, “जेल में अनुशासन और सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी अपराधी को जेल से आपराधिक नेटवर्क चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।” फिलहाल प्रशासन छापेमारी के दौरान मिले इनपुट की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटा है।







