लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूर्वी चंपारण की महत्वपूर्ण सीट मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र (19) से मेयर पति देवा गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के इस फैसले को स्थानीय स्तर पर बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि देवा गुप्ता लंबे समय से नगर के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों से जुड़े रहे हैं और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।
टिकट मिलने के बाद देवा गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर लिखा- “राजद परिवार की ओर से 19-मोतिहारी विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर जो सम्मान और भरोसा मुझ पर जताया गया है, उसके लिए मैं सर्वप्रथम राजद के संस्थापक, जननायक आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माननीय श्री तेजस्वी यादव जी, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं सभी साथियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का अवसर दिया।”
उन्होंने कहा कि यह टिकट केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि मोतिहारी की जनता, माताओं-बहनों, युवाओं, बुजुर्गों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं व विश्वास की जीत है। उन्होंने वादा किया कि वे इस भरोसे को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना के साथ निभाएँगे और जनता की उम्मीदों को “विकास और सम्मान में” बदलेंगे।
देवा गुप्ता ने आगे लिखा- “मोतिहारी की जनता ने हमेशा मुझे स्नेह और समर्थन दिया है। मैं हर पल आपके साथ, आपके लिए और आपके बीच रहकर इस विधानसभा को विकास, शिक्षा, रोजगार और न्याय के नए रास्ते पर आगे बढ़ाऊँगा।”
मोतिहारी सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है। इस सीट पर अब सीधा मुकाबला राजद के तरफ से देवा गुप्ता, भाजपा के तरफ से प्रमोद कुमार और जनसुराज के तरफ से डॉ. अतुल कुमार के बीच होने जा रहा है।







