लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। मतगणना 14 नवंबर को एम.एस. कॉलेज और डायट भवन, छतौनी में होगी। इस दौरान प्रशासन ने दोनों मतगणना केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों के आसपास भीड़ न हो, इसके लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के वाहनों की पार्किंग मतगणना स्थल से कम से कम 500 मीटर दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, चांदमारी चौक पर मुख्य ड्रॉप गेट बनाया गया है, जहां से प्रत्याशी और अधिकृत प्रतिनिधि प्रवेश कर सकेंगे।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई मार्गों में बदलाव किया गया है। बलुआ से बंजरिया की ओर जाने वाले वाहनों को चांदमारी चौक से चांदमारी रेलवे गुमटी होते हुए मार्ग दिया गया है। वहीं, बंजरिया से आने वाले लोगों को सिंघिया होते हुए फ्लाईओवर के जरिए अवधेश चौक तक जाने की अनुमति दी गई है। डायट भवन के समीप दुर्गा पूजा समिति स्थल के पास भी मुख्य ड्रॉप गेट बनाया गया है, जबकि अमर छतौनी की दिशा से आने वाले वाहनों को कमेटी चौक से मठिया मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है।
प्रशासन ने मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ाई गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से अलर्ट मोड पर रखा गया है।
इसके साथ ही संभावित भीड़भाड़ और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में एक दिन के लिए शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बच्चों को बाहर न निकलने दें और मतगणना वाले इलाकों में भीड़ से दूर रहें।
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि यह कदम मतगणना प्रक्रिया को निर्बाध, शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि 14 नवंबर का दिन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से बीते।







