
नेशनल डेस्क, मुस्कान कुमारी |
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी योगराज सिंह ने बेटे की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने युवराज को शादी से पहले 'ब्रीड चेंज' यानी परिवार में ब्रिटिश या आयरिश लड़की लाने की सलाह दी थी। हालांकि अब वे बहू हैजल कीच को अपनी बेटी मानते हैं और कहते हैं कि हैजल ने उनके सपने पूरे कर दिए। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर बहस कर रहे हैं।
योगराज ने यूट्यूबर कृष्णांक अत्रेय से बातचीत में बताया कि जब युवराज 20 साल के थे तब समाज ने उन पर शादी का दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने रोक दिया। उनका कहना था- 'क्या वो इतना बूढ़ा हो गया है?' जब युवराज 38 साल के हुए तब जाकर उन्होंने शादी की इजाजत दी, मगर शर्त रखी कि परिवार की 'जेनेटिक लाइन' आगे बढ़े।
पिता का 'ब्रीड चेंज' सुझाव
योगराज बोले- "मैंने युवराज से कहा कि जिंदगी का फैसला खुद करो, लेकिन मेरी रिक्वेस्ट है- ब्रीड चेंज करो। लोग इसका विरोध करेंगे, लेकिन हम चाहते थे कि बहू आयरिश या इंग्लिश हो।" इसके बाद हैजल कीच परिवार में आईं, जो आधी ब्रिटिश और आधी मॉरीशियन हैं। 2016 में युवराज-हैजल की शादी सिख रीति से हुई। योगराज कहते हैं- "हैजल मेरी बहू नहीं, बेटी है। दोनों मुझे दोस्त की तरह मानते हैं।"
युवराज और हैजल के दो बच्चे हैं- बेटा ओरियन (2022) और बेटी ऑरा (2023)। योगराज ने गर्व से कहा- "ओरियन को देखो, बड़ा होकर कमाल करेगा। ये बच्चे हमारे परिवार की ताकत हैं।" उनके बयान से साफ झलकता है कि पिता-पुत्र के रिश्ते गहरे हैं और उनकी सोच हमेशा चर्चा में रहती है।
'ड्रैगन' और 'हिटलर' बने पिता
योगराज ने युवराज की ट्रेनिंग के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा- "मैंने इतनी सख्त ट्रेनिंग दी कि परिवार नाराज हो गया। लोग कहते थे मैं युवराज को मार डालूंगा। पड़ोसी पुलिस तक बुला लाए। खुद मेरा बेटा मुझे 'ड्रैगन' और 'हिटलर' कहता था।"
उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनिंग में युवराज का खून बहा और वे आज भी वो टी-शर्ट संभाले हुए हैं। योगराज ने कहा- "ये सबूत है कि मेरा बेटा देश के लिए खून बहा चुका है।" कैंसर के दौरान भी उन्होंने बेटे को प्रेरित किया और कहा- "अगर तुझे खो दूं, तो गर्व से चिता जलाऊंगा।" युवराज का जवाब था- "डैड, यही मैं हूं।"
इसी ट्रेनिंग ने उन्हें 2011 वर्ल्ड कप का हीरो और कैंसर से जंग जीतने वाला योद्धा बनाया। योगराज भले चोट के कारण सिर्फ एक टेस्ट और छह वनडे खेले हों, लेकिन बेटे ने उनके सपने पूरे किए।
परिवार का विरोध और आज की खुशी
योगराज ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान पूरा परिवार उनके खिलाफ था। "सब कहते थे तू युवराज को किल कर देगा। लेकिन बिना दर्द के जीत नहीं मिलती।" पड़ोसियों को भी लगता था कि युवराज पर अत्याचार हो रहा है।
आज भले ही युवराज संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी लिगेसी जिंदा है। हैजल संग उनका जीवन सुखमय है। योगराज कहते हैं- "हैजल ने सब बदल दिया। वो हमारी फैमिली की लाइट है।"
पोते-पोतियों से उम्मीदें
योगराज ने पोते ओरियन की तारीफ करते हुए कहा- "उसमें स्टार बनने के गुण हैं।" वहीं ऑरा को लेकर भी वे बेहद खुश हैं। अब यह परिवार क्रिकेट और बॉलीवुड का अनोखा संगम है। योगराज के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर मीम्स और बहस छिड़ी हुई है। मगर इतना तय है कि सिंह परिवार की कहानी प्रेरणा देती है।