स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
बिहार में 2025 के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि तेजस्वी यादव पर भी जांच बैठी है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सख्ती शुरू कर दी है।
मंगलवार को पंडारक निवासी करण कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार को प्रसाद लेकर लौटते वक्त लल्लू मुखिया सहित कुछ लोगों ने उसे गाड़ी में बैठाया और राजद को वोट देने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। ग्रामीण एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज है और जांच चल रही है। विधि अनुसार कार्रवाई होगी।
इस पर लल्लू मुखिया ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, “पंडारक मेरा क्षेत्र नहीं है, मेरा क्षेत्र ढिबर पंचायत तक सीमित है। मैं पिछले आठ दिनों से पंडारक नहीं गया हूँ और चुनाव आयोग द्वारा दिया गया अंगरक्षक हमेशा मेरे साथ रहता है।”
तेजस्वी की सभा में आचार संहिता उल्लंघन
बाढ़ के गुलाबबाग गांव के राधा कृष्ण पार्क में आयोजित राजद सभा के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंच पर दस लोगों की अनुमति थी, पर दस से अधिक लोग उपस्थित थे और सभा में एक हजार से ज्यादा भीड़ थी। पोस्टर लगाने पर रोक के बावजूद यह किया गया। जन सुराज पार्टी के अभिकर्ता और प्रत्याशी पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
टाल क्षेत्र में अश्वारोही दल करेगा निगरानी
अनुमंडल के विभिन्न थानों की पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है, ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें। पंडारक पुलिस ने बाइक रैली निकालकर गांव-गांव जाकर लोगों से अपील की कि किसी के दबाव में आकर वोट न दें और निर्भीक होकर मतदान करें।







