क्राइम डेस्क - प्रीति पायल
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई बेगमगंज तहसील के सुल्तानगंज इलाके स्थित ग्राम चंदोला में की गई। दिसंबर 2025 को तड़के करीब 4 बजे संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। इस टीम में रायसेन जिले के आबकारी अधिकारियों के अलावा भोपाल और विदिशा की आबकारी टीम तथा सुल्तानगंज पुलिस शामिल थी।
गुप्त सूचना के आधार पर चलाई गई इस कार्रवाई को रायसेन आबकारी विभाग का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। फैक्ट्री से 700 पेटी नकली शराब बरामद की गई, जो तैयार माल की बड़ी मात्रा को दर्शाता है। इसके साथ ही लगभग 500 लीटर स्प्रिट भी जब्त की गई, जो नकली शराब निर्माण का प्रमुख कच्चा माल है। फैक्ट्री में नकली शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न रसायन, लेबल, बोतलें और पैकिंग सामग्री भी भारी मात्रा में मिली।
आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी के अनुसार, पकड़ी गई फैक्ट्री और सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है।
नकली शराब में जहरीले रसायनों और स्प्रिट का मिश्रण होता है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। मध्य प्रदेश में संगठित गिरोह सस्ती स्प्रिट से प्रसिद्ध ब्रांडों की नकल तैयार करके बाजार में बेचते हैं। यह ऑपरेशन अवैध शराब की आपूर्ति श्रृंखला पर रोक लगाने और स्थानीय बाजार में नकली शराब की बिक्री को नियंत्रित करने में सहायक होगा।
जांच अभी जारी है और अधिकारी आपूर्ति श्रृंखला, खरीदारों तथा इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रहे हैं। हालांकि न्यूज़ में किसी गिरफ्तारी का उल्लेख नहीं है, लेकिन ऐसे मामलों में फैक्ट्री के संचालकों और मालिकों की तलाश की जाती है।







