
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
बिहार की राजनीतिक गलियारे में हाल ही में यह चर्चा तेज थी कि लालू परिवार में झगड़े बढ़ गए हैं और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य परिवार से नाराज हैं। इसके जवाब में रोहिणी ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि उनके बारे में ट्रोलर्स, उद्दंड लोग, पेड मीडिया और पार्टी हड़पने की मंशा रखने वालों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं और यह उनके प्रतिद्वंद्वी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा दुष्प्रचार है। उन्होंने लिखा कि उनके पास कभी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं रही, न है और न होगी।
रोहिणी ने यह भी लिखा कि वे विधानसभा की सदस्य बनने या किसी और को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाने की इच्छा नहीं रखती हैं। न ही उन्हें राज्यसभा की सदस्यता की आकांक्षा है और न ही परिवार के किसी सदस्य से किसी तरह की प्रतिस्पर्धा है। पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी सरकार में किसी पद की लालसा भी नहीं है। उनके लिए सर्वोपरि उनके आत्मसम्मान, माता-पिता के प्रति सम्मान और परिवार की प्रतिष्ठा है।
साथ ही, रोहिणी ने मां को सम्मान देने की बात भी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि महालया के अवसर पर देवी मां सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शक्ति, भक्ति और आरोग्य लाएं। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि हर मां, बहन और बेटी के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए किसी भी तरह का अमर्यादित, अभद्र या अश्लील भाषा का प्रयोग न करें।