स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
चिराग पासवान ने एनडीए की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है. महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वहां विरोधी प्रत्याशी आपस में ही भिड़ रहे हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की.
पटना के एक होटल में चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की चुनावी रणनीति को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई. चिराग ने कहा कि एनडीए की खासियत यह है कि सभी सहयोगी दल मिलजुलकर काम कर रहे हैं और गठबंधन एक ऐतिहासिक जीत की दिशा में अग्रसर है.
चिराग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक वर्ष में 11 बार बिहार आ चुके हैं, जिससे प्रचार अभियान को मजबूती मिली है. मुलाकात के दौरान आगामी चुनाव प्रचार और रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई | केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "एनडीए ने अपने सभी 5 सहयोगियों का सम्मान किया है और बातचीत पूरी कर ली है. सभी 243 उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हैं. महागठबंधन जैसा कोई भ्रम नहीं है. हमने अपना अभियान तब शुरू कर दिया है जब महागठबंधन आपसी दावों में उलझा हुआ है."
“तेजस्वी यादव को लोग स्वीकार नहीं करेंगे”: चिराग
चिराग ने कहा कि महागठबंधन अपने ही प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहा है, जिससे वहां गड़बड़ी और भ्रम साफ नजर आता है. उन्होंने कहा, "कौन कहता है कि तेजस्वी यादव का नाम (सीएम उम्मीदवार के रूप में) तय है, जबकि गठबंधन भी यह नहीं कह रहा कि तेजस्वी पक्के हैं. लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. जिस गठबंधन में इतने आंतरिक मतभेद हों, वह बिहार का विकास नहीं कर सकता."
महागठबंधन को बताया “लठबंधन”
चिराग ने महागठबंधन को “लठबंधन” बताते हुए कहा कि ऐसे गठबंधन को संभालना मुश्किल है और वे बिहार की भलाई के लिए कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई भ्रम नहीं है, सभी निर्णय समय पर लिए गए हैं. चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बड़ी जीत पर विश्वास जताया.
21 अक्टूबर से नीतीश कुमार करेंगे रैली
चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को खारिज किया और कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और सक्रिय रूप से चुनावी सभाएं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और अपनी पहली सभा मुजफ्फरपुर में कर सकते हैं.







