स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी और प्रभारी निरीक्षक सीवान सुभाष चंद्र यादव के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट सीवान की टास्क टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ट्रेन संख्या 14006 आनंद विहार–सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस के सीवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान एक पुरुष और एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ टीम ने दोनों के झोले की तलाशी ली तो उसमें से अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब में After Dark Blue Whisky की 15 बोतलें (प्रत्येक 180 एमएल) शामिल थीं। कुल 2.7 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग ₹3240 आंकी गई है, जब्त की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्रियांशु जायसवाल, पिता छोटेलाल प्रसाद, निवासी ग्राम चौमुखा, थाना पचरूखी, जिला सीवान तथा एक महिला, निवासी ग्राम बासोपट्टी, थाना बनकटा, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है।
जब्त शराब और आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, सदर सीवान को सौंप दिया गया। इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत प्रियांशु जायसवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में सउनि शैलेंद्र कुमार पांडेय, सउनि बिकेश राय, मद्यनिषेध कां. प्रीति कुमारी, कां. विजय यादव, लक्ष्मण यादव और राजेंद्र प्रसाद सहित आरपीएफ टास्क टीम, सीवान की अहम भूमिका रही।







