लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार की जनता ने फैसला कर लिया है कि अब अपराध नहीं, विकास चाहिए- CM योगी: मोतिहारी में NDA प्रत्याशी के समर्थन में रैली, बोले- गुंडागर्दी करने वालों को समाज में स्थान नहीं। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोतिहारी पहुंचे। यहां उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। योगी के मंच पर आते ही सभा स्थल पर जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे गूंज उठे।
योगी ने कहा- अपराध आधारित राजनीति को नकारें
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन और आरजेडी पर कड़ा प्रहार किया। मोतिहारी से महागठबंधन के उम्मीदवार देवा गुप्ता का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अपराध और गुंडागर्दी के सहारे राजनीति करने वालों को समाज में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, और बिहार की जनता को भी तय करना होगा कि उन्हें विकास चाहिए या अपराध। योगी ने आरोप लगाया कि महागठबंधन उम्मीदवार पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं और शायद ही कोई आईपीसी की धारा ऐसी हो जिसमें उन पर केस न हो।
एनडीए सरकार ने विकास कार्य तेज किए
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने गरीबों को राशन, आवास, बिजली, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जीवन स्तर सुधारने के लिए ठोस प्रयास किए हैं, और अब इस विकास यात्रा को जारी रखना चाहिए।
जनता से अपील
योगी ने जनता से आग्रह किया कि वे मोतिहारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार को बड़े अंतर से विजयी बनाएं।
महिलाओं और युवाओं की बड़ी मौजूदगी
सभा स्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी, जिसमें महिलाओं और युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से नजर आई। योगी के भाषण के दौरान नारे और तालियों की आवाज से मैदान गूंजता रहा।







