‘वोट चोरी की बातों का कोई असर नहीं पड़ेगा, जनता खुद सब समझती है’ तेज प्रताप की टिप्पणी
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे पर तेज प्रताप यादव ने अपनी ओर से नसीहत दी है. तेज प्रताप का कहना है कि चुनावी माहौल में ऐसी बातें कोई खास प्रभाव नहीं डालतीं और इनका कोई लाभ नहीं होने वाला है. उनका कहना है कि जनता अपने विवेक से ही वोट करेगी.
बिहार में दो दिन बाद दूसरे चरण का मतदान होना है. 11 नवंबर को वोटिंग होनी है. मतदान से पहले जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वोट चोरी के सवाल पर टिप्पणी दी है. तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी का वोट चोरी वाला मुद्दा असरदार नहीं है. उनका कहना है कि मौजूदा चुनावी माहौल में इस तरह की बातें किसी तरह का फायदा नहीं पहुंचाएंगी. तेज प्रताप का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस लगातार ईवीएम और वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाती रही है.
दूसरे चरण में मतदान
11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी. इन जिलों में कई अनुभवी और बड़े उम्मीदवार मैदान में रहेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री भी शामिल हैं. मतदान से पहले प्रचार अभियान रविवार शाम तक चलेगा, जिसके बाद किसी भी प्रकार की सभा या रैली पर रोक लग जाएगी.
चुनावी तैयारी और लक्ष्य
इस चरण में 3.7 करोड़ मतदाता अपना वोट डालेंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. 14 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
चुनावी माहौल और विपक्ष की रणनीति
कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन तेज प्रताप यादव इस मुद्दे के प्रभाव को कम मानते हैं. उनका कहना है कि जनता अपनी समझ और विवेक से वोट करेगी.
राहुल का आरोप
“मैं हार नहीं मानूंगा. मैं साफ़ कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चुरा रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश जारी है”







