स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
बिहार में 18वें विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को कुल 235 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इनमें से 209 विधायकों ने हिंदी में, जबकि 26 विधायकों ने मैथिली, उर्दू, संस्कृत और अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया। 243 सदस्यों वाली विधानसभा में सात विधायक विभिन्न कारणों से शपथ नहीं ले सके, जिन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
अंग्रेजी में शपथ लेने वालों में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विष्णुदेव पासवान, भाजपा के सिद्धार्थ सौरभ और जद(यू) के चेतन आनंद व राहुल सिंह शामिल थे।
संस्कृत में शपथ लेने वालों में कटिहार से भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद, सोनबरसा से जद(यू) के रत्नेश सदा और जद(यू) के मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं।
मिथिलांचल के 14 विधायकों ने मैथिली में शपथ ग्रहण किया। इनमें अरुण शंकर प्रसाद, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अलीनगर सीट से सबसे कम उम्र की विधायक और लोकगायिका मैथिली ठाकुर, साथ ही सुधांशु शेखर, विनोद नारायण झा, मीना कामत, माधव आनंद, सुजीत कुमार, विनय चौधरी, राजेश कुमार मंडल, संजय सरावगी, रामचंद्र प्रसाद, मुरारी मोहन झा और आसिफ अहमद शामिल रहे।
उर्दू में शपथ लेने वालों में कांग्रेस के आबिदुर रहमान, मोहम्मद मुर्शिद आलम, कमरूल होदा और सरवर आलम के साथ एआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान शामिल थे।
इस शपथ ग्रहण प्रक्रिया का संचालन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने किया, जिन्हें पहले ही राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा शपथ दिलाई जा चुकी है।







