स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। मुस्लिम बहुल कटिहार जिले में आयोजित सभा में राजद नेता ने आरोप लगाया कि उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का साथ दिया, जिससे आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन नफरत फैलाने में सफल हुए हैं।
वक्फ कानून पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने भाजपा को ‘भारत जलाओ पार्टी’ बताते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उसका सांप्रदायिक एजेंडा और तेज होगा। तेजस्वी ने दोहराया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा। गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद से पारित हुआ था। सत्ता पक्ष का कहना है कि यह कानून पिछड़े मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण और पारदर्शिता के लिए है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि इससे मुसलमानों के अधिकारों पर आंच आएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल पुरानी सरकार से जनता ऊब चुकी है और अब मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। उन्होंने राज्य में फैले भ्रष्टाचार और बदहाल कानून-व्यवस्था की आलोचना की। सीमांचल क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर ‘सीमांचल विकास प्राधिकरण’ का गठन किया जाएगा।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजग सरकार उनके वादों की नकल कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 2 हजार रुपए प्रति माह किया जाएगा। इससे पहले राजद एमएलसी मोहम्मद कारी सोहैब ने भी कहा था कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही वक्फ विधेयक सहित सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे। इस बयान पर भाजपा ने सवाल उठाया था कि राज्य सरकार केंद्र के बनाए कानून में बदलाव कैसे कर सकती है।
वहीं, पटना साहिब से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कानून पढ़ते नहीं, बस हवा में बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून संसद ने बनाया है और इसे वापस लेने का अधिकार भी संसद के पास है। रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वक्फ की जमीनों पर मॉल बनाए गए हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए।







