दरौंदा: प्रखंड क्षेत्र के कोथूआ सारंगपुर गांव के बीमार प्रवासी श्रमिक मोहम्मद रबुद्दीन को जिला प्रशासन की पहल पर दुबई से सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, टुनटुन मियां के पुत्र रबुद्दीन 3 अगस्त 2025 को रोज़गार के लिए दुबई गए थे। वहां एक महीने बाद अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर दिए। दुबई सरकार की ओर से उनका इलाज कराया जा रहा था।
इस बीच, घटना की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी तरन्नुम खातून ने भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर अपने पति को वतन लौटाने की गुहार लगाई। दूतावास ने तत्परता दिखाते हुए दुबई सरकार से संपर्क किया।
दुबई सरकार ने रबुद्दीन को इलाज के बाद बनारस तक एयरलिफ्ट कर भेजा। इसके उपरांत, भारतीय दूतावास ने जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश को मेल के माध्यम से सूचना दी और श्रमिक को सकुशल घर तक पहुंचाने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें दरौंदा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन, नौतन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विश्वजीत कुमार और मेडिकल टीम के डॉक्टर रामरतन प्रसाद शामिल थे। टीम ने एम्बुलेंस से बनारस से कोथूआ सारंगपुर तक रबुद्दीन को सुरक्षित पहुंचाया।
परिजनों ने सरकार, भारतीय दूतावास और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस ख़बर का संक्षिप्त संस्करण (100 शब्दों में) सोशल मीडिया पोस्ट या अख़बार के सिंगल कॉलम के लिए तैयार कर दूँ?







