एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के लिए काफी भारी पड़ गया। शो के होस्ट सलमान खान ने तान्या की जमकर क्लास लगाई और उनके खेल पर सवाल उठाए। सलमान ने कहा कि तान्या बार-बार रोकर सहानुभूति पाने की कोशिश करती हैं और उनका गेम अब साफ नजर आने लगा है। हालांकि, एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया बिल्कुल उलट देखने को मिली — लोग तान्या के सपोर्ट में उतर आए हैं।
शनिवार के एपिसोड के बाद से ही #TanyaMittal एक्स (ट्विटर) पर ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स ने सलमान की फटकार को अनुचित बताया। एक यूजर ने लिखा, “आप उन्हें नफरत करिए या प्यार, लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते। तान्या वही कर रही हैं जो एक सच्चा प्लेयर करता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लोग हमेशा उसी को टारगेट करते हैं जिसमें दम होता है।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “तान्या तो शुरुआत से ही इमोशनल रही हैं, अब अगर वो रोती हैं तो इसमें गलत क्या है?”
कुछ फैंस ने कार वाले टास्क का जिक्र करते हुए दावा किया कि तान्या ने उस टास्क में अमाल मलिक को सपोर्ट नहीं किया, जिस वजह से सलमान खान का गुस्सा तान्या और नीलम पर निकला। वहीं, एक फैन ने लिखा, “हंसती-खेलती, सबको मोटिवेट करने वाली लड़की का क्या हाल बना दिया है इन लोगों ने।”
बता दें कि तान्या मित्तल शो की शुरुआत से ही दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में शामिल रही हैं। कभी उनकी और अमाल मलिक की बॉन्डिंग चर्चाओं में रही, तो कभी उनके इमोशनल मोमेंट्स। अब फैंस खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं और कह रहे हैं; “तान्या ही इस सीजन की असली दिल जीतने वाली खिलाड़ी हैं।”







