
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
बिजनौर: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी के ताज़ा बयानों ने मामला और गरमा दिया है। पिछले कुछ समय से वह सोशल मीडिया पर भीम आर्मी चीफ पर लगातार आरोप जड़ा रही हैं। अब सांसद प्रतिनिधि विवेक सेन ने धामपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर सांसद का ग्रीन टी पीते हुए एक वीडियो शराब बताकर वायरल किया गया, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांसद प्रतिनिधि के अनुसार, यह पोस्ट डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि नाम की आईडी से किए जा रहे हैं, जिनमें लगातार आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं, जिससे मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इस आईडी को बंद कराया जाए और इसके पीछे शामिल लोगों पर कार्रवाई हो। पुलिस ने BNS की धारा 356(2) (मानहानि) और धारा 66E के तहत एफआईआर दर्ज की है। इन धाराओं में दोष सिद्ध होने पर 20 साल तक की सजा का प्रावधान है।
रोहिणी घावरी के हालिया पोस्ट, आत्महत्या की धमकी और सांसद प्रतिनिधि की शिकायत के बाद मामला सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। एक पक्ष चंद्रशेखर के समर्थन में और दूसरा रोहिणी के साथ।
रोहिणी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनका जीवन बर्बाद कर दिया गया है और अब वह जहर खाकर जान दे देंगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने दिल्ली के कमिश्नर को कई बार सबूत सौंपे, लेकिन एयरपोर्ट थाने की जांच के बावजूद चंद्रशेखर के प्रभाव के कारण कार्रवाई नहीं हुई। वह बेहद परेशान हैं और उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
करीब तीन महीने पहले भी रोहिणी ने सोशल मीडिया और राष्ट्रीय महिला आयोग में चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है और वह अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए पीछे नहीं हटेंगी।
रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में कार्यरत एक सफाईकर्मी की बेटी हैं। वर्ष 2019 में वह उच्च शिक्षा के लिए स्विट्ज़रलैंड गईं, जहां पढ़ाई के दौरान उनकी जान-पहचान चंद्रशेखर आजाद से हुई। दोनों तीन साल तक रिश्ते में रहे। वर्तमान में रोहिणी स्विट्ज़रलैंड में नौकरी करने के साथ एक एनजीओ भी चला रही हैं।