नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
7 महीने की प्रेग्नेंट कॉन्स्टेबल सोनिका यादव ने जीता मेडल, वेटलिफ्टिंग स्टेज पर गूंजा तालियों का शोर...
आंध्र प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में जब दिल्ली पुलिस की 31 वर्षीय कांस्टेबल सोनिका यादव स्टेज पर पहुंचीं, तो हॉल में बैठे दर्शक हैरान रह गए। ‘हौसला अगर बुलंद हो, तो कोई मंज़िल दूर नहीं होती’ ये पंक्तियां दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव पर बिल्कुल फिट बैठती हैं। सात महीने की गर्भवती सोनिका ने इस प्रतियोगिता में कुल 145 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता और नई मिसाल कायम की।
सोनिका ने टॉप एथलीट्स को चुनौती देते हुए स्क्वाट्स में 125 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 80 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 145 किलोग्राम वजन उठाया। मई में जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला, तो कई लोगों ने सोचा कि वह ट्रेनिंग छोड़ देंगी, लेकिन उन्होंने अपने ट्रेनर्स की निगरानी में अभ्यास जारी रखा और दिखा दिया कि फिटनेस उनके लिए सिर्फ जुनून नहीं, बल्कि जीवनशैली है।
सात महीने की प्रेग्नेंसी में जब सोनिका ने झुककर 145 किलोग्राम का डेडलिफ्ट किया, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। शुरुआत में किसी को अंदाजा नहीं था कि वह गर्भवती हैं, क्योंकि उन्होंने ढीले कपड़े पहने थे। यहां तक कि जब बेंच प्रेस के बाद उनके पति मदद के लिए आगे आए, तब भी किसी को कुछ समझ नहीं आया।
उनके आखिरी डेडलिफ्ट प्रयास के बाद पुलिस इकाइयों की महिला अधिकारी उनके आसपास आ गईं और उन्हें बधाइयों से घेर लिया। चारों ओर तारीफों की गूंज थी।
इससे पहले भी सोनिका यादव अपने साहस और जज्बे से कई सम्मान जीत चुकी हैं। वर्ष 2022 में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सम्मानित किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला दिवस पर उनके समर्पण और हिम्मत की सराहना की थी।







