नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
यूपी के आगरा जिले के फतेहाबाद में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही साली का अपहरण कर उसे दो लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागपुर पुलिस उसे अपने साथ ले गई है, जहां इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है।
थाना कपिल नगर नागपुर के उपनिरीक्षक अविनाश संभाराव खटके ने बताया कि मई 2025 में आरोपी अवधेश पुत्र दिमान सिंह निवासी रैपुरा (थाना निबोहरा) ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी साली का अपहरण किया था और बाद में राजस्थान में उसे दो लाख रुपये में बेच दिया। घटना के बाद नागपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अवधेश की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी और आखिरकार उसे फतेहाबाद क्षेत्र से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सीएचसी फतेहाबाद में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया, जिसके बाद नागपुर पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
थाना निबोहरा के प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि नागपुर पुलिस ने आरोपी को वांछित सूची में शामिल किया था। साली के अपहरण और बिक्री में उसकी संलिप्तता स्पष्ट होने पर गिरफ्तारी की गई। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।







