स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
बिहार के सासाराम में चुनावी तैयारियों के बीच वज्र गृह में ट्रक घुसने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के विरोध में राजद प्रत्याशी धरने पर बैठ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
विधानसभा चुनाव के वज्र गृह केंद्र बाजार समिति तकिया परिसर में टीन का खाली बक्सा लदा ट्रक प्रवेश कर गया, जिससे हंगामा शुरू हो गया। राजद समेत कई प्रत्याशियों के समर्थक मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने पहुंचकर हालात संभाले और जांच शुरू की।
राजद प्रत्याशियों ने वज्र गृह के अंदर सीसीटीवी खराब होने की शिकायत की। इस पर दिनारा से राजेश यादव, सासाराम से सतेंद्र साह और नोखा से अनीता चौधरी धरने पर बैठ गए।
डीएम और एसपी ने प्रत्याशियों व समर्थकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका आरोप था कि प्रशासन मामले को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रहा है। वहीं एसपी रौशन कुमार ने बल प्रयोग के आरोपों से इनकार किया और बताया कि खाली बक्सा लदा ट्रक शिवसागर डिस्पैच सेंटर से वज्र गृह परिसर में आया था।
डीएम ने इस घटना पर चेनारी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम ललित रंजन से स्पष्टीकरण मांगा है कि वज्र गृह सील होने के बाद भी ट्रक वहां कैसे पहुंचा। बता दें कि बाजार समिति परिसर में ईवीएम का वज्र गृह बनाया गया है।







