लोकल डेस्क |
दारौंदा: पोखरा पंचायत अंतर्गत पकवलिया गांव में शुक्रवार को रूट केयर फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन संस्था के संस्थापक डॉ. मंजेश पांडेय ने किया। रूट केयर फाउंडेशन बीते कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
संस्था के कार्यालय खुलने से आसपास के ग्रामीणों को अब विभिन्न सेवाओं का लाभ सहजता से मिलेगा। डॉ. पांडेय ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समय पर समाधान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करती है।
कार्यालय उद्घाटन के साथ ही मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें एम्स नई दिल्ली, सीवान और छपरा के वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. सोनिया चौहान, डॉ. जयवर्धन सिंह, डॉ. आशुतोष दिनेश्वर, डॉ. अविनाश चंद्र, डॉ. मुकुंद पाठक, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. के.एम. सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. साकेत सुमन, डॉ. मेराज आलम, डॉ. रुखसाना प्रवीन, डॉ. नीतू सिंह समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे।
कैंप में हजारों ग्रामीणों का ब्लड शुगर, बीपी, थायरॉइड आदि की निःशुल्क जांच की गई तथा डॉक्टरों के परामर्श के बाद निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। डॉक्टरों ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित खानपान और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। मौके पर संस्था के सदस्य विपुल प्रसाद, संतोष सिंह, कादिर अहमद, रंजीत राजपूत, धीरज पांडेय, विश्वजीत गुप्ता, मनोज पांडेय, प्रमोद पांडेय, नवीन पांडेय, शुभम सिंह, अंशु तिवारी, सुशांत पांडेय, विवेक द्विवेदी, प्रकाश त्रिपाठी, विजय तिवारी सहित हजारों लोग उपस्थित थे।







