लोकल डेस्क |
विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ सिम्पी कुमारी ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश....
सीवान/दरौंदा: आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सिम्पी कुमारी ने की। इस अवसर पर सेक्टर पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक में बीडीओ ने सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था हर हाल में समय पर दुरुस्त कर ली जाए, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बीडीओ सिम्पी कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे चुनावी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान बीईओ सौरभ सुमन ने कहा कि यदि किसी विद्यालय में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं पाई गईं तो संबंधित प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र नहीं बनाए गए हैं, वहां भी साफ-सफाई और विद्यालय संचालन की स्थिति बेहतर रखी जाए।
साथ ही सभी शिक्षकों व कर्मियों को यह सख्त हिदायत दी गई कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक पोस्ट को डालने, लाइक या शेयर करने से बचें और किसी भी प्रत्याशी के साथ बैठक या प्रचार गतिविधियों में शामिल न हों।
बैठक में सेक्टर पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार, मिथिलेश तिवारी, कमलेश्वर प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।







