एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘सैयारा’ फिल्म से मशहूर हुई 22 वर्षीय एक्ट्रेस अनीत पड्ढा ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक X FDCI के ग्रैंड फिनाले में डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लिए रैंप पर अपना डेब्यू किया। इस मौके पर उन्होंने एक चमकदार कस्टम-मेड शीयर कॉर्सेट आउटफिट पहना था, जो पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का शानदार मिश्रण था।
हालांकि, जहां कुछ लोगों ने अनीत की खूबसूरती और आउटफिट की तारीफ की, वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी रैंप वॉक को लेकर उन्हें ट्रोल किया। कुछ ने उनकी वॉक को ‘रोबोटिक’, ‘स्टिफ’ और ‘आत्माहीन’ बताया। एक यूजर ने लिखा, “वॉक में जान नहीं है, उन्हें पहले ट्रेनिंग लेनी चाहिए थी।” वहीं दूसरे ने तंज कसा, “ऐसा लग रहा था जैसे कोई ज़ोंबी चल रहा हो।”
लेकिन ट्रोल्स के बीच अनीत के फैंस पूरी मजबूती से उनके समर्थन में खड़े नज़र आए। एक फैन ने लिखा, “वो इंडस्ट्री में सिर्फ तीन महीने पहले आई हैं, प्रोफेशनल मॉडल नहीं हैं। किसी नए कलाकार से प्रो मॉडल जैसी परफेक्शन की उम्मीद करना गलत है।” एक अन्य ने कहा, “वो आउटसाइडर हैं, किसी गॉडफादर या डिजाइनर से उनका रिश्ता नहीं है। वक्त के साथ सब सीख जाएंगी।”
अनीत के साथ इस फैशन शो में मृणाल ठाकुर और वाणी कपूर ने भी रैंप पर जलवा बिखेरा।
बता दें, अनीत पड्ढा ने मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ आहान पांडे भी नजर आए थे। अब वे जल्द ही मेडॉक फिल्म्स की ‘शक्ति शालिनी’ और ‘न्याय’ नाम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगी।







