नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
NHAI ने एक नई पहल शुरू की है। इस कैंपेन में यात्रियों को नेशनल हाईवे पर गंदा टॉयलेट दिखने पर उसकी फोटो क्लिक करके राजमार्ग यात्री ऐप पर भेजनी है, और उन्हें 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज मिलेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज में लोग नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर किसी भी गंदे टॉयलेट की फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं और बदले में NHAI की ओर से FASTag में 1000 रुपये का इनाम मिलेगा। यह कैंपेन 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
कैसे पूरा होगा चैलेंज
चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए राजमार्ग यात्री ऐप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करें। इसमें आपको गंदे टॉयलेट की जियो-टैग और टाइम स्टैम्प वाली फोटो अपलोड करनी होगी। जियो-टैग तस्वीरों में फोटो की लोकेशन, डेट और टाइमिंग लिखी होती है। इसके बाद अपना नाम, लोकेशन, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। फोटो की जांच एआई की मदद से की जाएगी। कोई पुरानी, डुप्लीकेट या एडिटेड फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी।
किसको मिलेगा इनाम
एक व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर पर केवल एक ही बार इनाम मिलेगा। दिन में किसी टॉयलेट की शिकायत केवल एक बार की जा सकती है। पूरे स्कीम पीरियड में भी एक FASTag पर वन टाइम रिवॉर्ड दिया जाएगा। अगर कई लोग एक ही टॉयलेट की शिकायत करते हैं, तो सबसे पहले सही शिकायत करने वाले को इनाम मिलेगा। इस छोटी सी कोशिश से नेशनल हाईवेज पर टॉयलेट साफ रहेंगे और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
कहां लागू होगी यह स्कीम
कैंपेन केवल उन टोल प्लाजा टॉयलेट्स पर लागू है जिन्हें NHAI ने बनवाया और मेंटेन करने की जिम्मेदारी NHAI के पास है। प्राइवेट एरिया जैसे ढाबे या पेट्रोल पंप के टॉयलेट्स इस स्कीम में शामिल नहीं हैं।







