लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
सीवान/दरौंदा: मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत दरौंदा प्रखंड की 10 पंचायतों में कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विवाह जैसे मांगलिक अवसरों पर बड़ी राहत मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित प्रत्येक पंचायत में एक-एक कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा, जहां सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। योजना के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी और निर्माण कार्य पंचायत स्तर पर कराया जाएगा।
पंचायत राज पदाधिकारी कुमार कार्तिकेय ने बताया कि शेरही, पाण्डेयपुर, रुकुन्दीपुर, पिनर्थु खुर्द, मडसरा, कौथुआसारंगपुर, करसौत, रमसापुर, हडसर और कोडारी कला पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक भवन करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह जैसे आयोजनों के लिए स्थायी और सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि गरीब परिवारों को टेंट, पंडाल और अन्य अस्थायी व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त खर्च न करना पड़े।







