स्टेट डेस्क, श्रेया पांडेय |
बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चार गांव के स्थानीय निवासियों ने बीस साल बाद अपने गांव में ही मतदान किया। यह घटना उस समय हुई जब इन गांवों को नगर परिषद में शामिल करने का विरोध किया गया था।
इन गांवों में नंदपुर पंचायत, गरीब नगर और सलेमपुर पूर्वी गांव शामिल हैं। इन गांवों के निवासियों ने बीस साल बाद अपने गांव में ही मतदान करने का अवसर प्राप्त किया है। लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 64 हजार 193 मतदाता हैं, जिनमें 3 लाख 91 हजार 620 पुरुष और 3 लाख 72 हजार 573 महिला मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में RJD के प्रहलाद यादव विधायक हैं, जिन्होंने 2025 का चुनाव NDA के टिकट पर लड़ने का ऐलान किया है। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, RJD और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है .







