
नेशनल डेस्क, वेरोनिका |
दिल्ली के कथित अस्पताल घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी
दिल्ली के कथित अस्पताल निर्माण घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की। इसके साथ ही राजधानी और अन्य इलाकों में कुल 13 जगहों पर एक साथ रेड की गई।
ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के तहत हो रही है। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने पहले ही इस मामले में सौरभ भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब ईडी उन्हीं आरोपों के आधार पर वित्तीय अनियमितताओं की तहकीकात कर रही है।
क्या है मामला?
वर्ष 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। आरोप है कि इन परियोजनाओं में जानबूझकर देरी की गई और लागत में अनावश्यक वृद्धि की गई, जिससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान हुआ।
आरोप यह भी है कि परियोजनाओं के लिए जारी फंड का सही इस्तेमाल नहीं हुआ और पैसों के लेन-देन में अनियमितताएं हुईं। ईडी को शक है कि इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग भी हुई है।
सौरभ भारद्वाज पर पहली बार ईडी की कार्रवाई
हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) लगातार इन आरोपों से इनकार करती रही है और उनका कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले की भावना से हो रहा है।
यह पहली बार है जब ईडी की जांच सौरभ भारद्वाज तक पहुंची है।
सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वे पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं और अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं के जेल में रहने के दौरान पार्टी का मोर्चा संभालते रहे हैं।
ईडी की छापेमारी का घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह ही ईडी की टीम कड़ी सुरक्षा के साथ सौरभ भारद्वाज के आवास पहुंची और दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी।
इसके अलावा दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई अन्य ठिकानों पर भी एक साथ छापे डाले गए।
आप का पलटवार
आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया।
पार्टी का कहना है कि “हमारे नेताओं को बेवजह फंसाया जा रहा है। यह जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश है।”
अब तक की कार्रवाई
- ईडी पहले ही आप के कई नेताओं पर शिकंजा कस चुकी है, जिसमें अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले शामिल हैं।
- अस्पताल परियोजना घोटाले की जांच में यह अब तक की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है।
आगे क्या?
- छापेमारी के बाद ईडी जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल डेटा का विश्लेषण करेगी।
- संभव है कि जल्द ही कुछ और आप नेताओं या ठेकेदारों से पूछताछ हो।
- मामला अदालत तक पहुंचने की संभावना भी जताई जा रही है।