स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में पाँच सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह पार्टी ने पिछली बार की तरह इस बार भी 100% स्ट्राइक रेट बनाए रखा। जब एनडीए की लहर ने पूरे महागठबंधन को प्रभावहीन कर दिया, ऐसे माहौल में AIMIM की यह सफलता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जहाँ कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को बिहार में केवल 7 सीटें मिलीं, वहीं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पाँच सीटें जीत लीं। नतीजों के लगभग स्पष्ट होने के बाद AIMIM ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है।
AIMIM की बिहार इकाई ने कहा है कि पार्टी पाँच से ज़्यादा सीटें जीत सकती थी, लेकिन कांग्रेस की वजह से कई जगह नुकसान हुआ। पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा— “कांग्रेस ने वोट काटकर हमें भारी क्षति पहुँचाई, वरना हम 15 से अधिक सीटें जीत रहे थे।”
- बहादुरगंज सीट से AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मोहम्मद मसावर आलम को हराया। तौसीफ ने 87,315 वोट पाकर 28,726 वोटों से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी को 58,589 वोट मिले। वहीं LJP (रामविलास) के मोहम्मद कलीमुद्दीन 57,195 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
- जोकिहाट से पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शिद आलम ने जेडीयू के मंज़र आलम को हराया। मुर्शिद ने 83,737 वोट हासिल कर 28,803 मतों से जीत दर्ज की। मंज़र आलम को 54,934 वोट मिले। जन सुराज के सरफराज आलम 35,354 वोट के साथ तीसरे और आरजेडी के शाहनवाज़ 29,659 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे।
- अमौर सीट से AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी जीत हासिल की। उन्होंने 1,00,836 वोट पाकर 38,928 की रिकॉर्ड बढ़त से जीत दर्ज की। उन्होंने जेडीयू की सबा जफर को हराया, जबकि कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान 52,791 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
- बायसी से AIMIM के गुलाम सरवर ने 92,766 वोट हासिल करते हुए 27,251 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के विनोद कुमार को मात दी, जिन्हें 65,515 वोट मिले। आरजेडी के अब्दुस सुबाहान 56,000 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे।
- कोचाधामन सीट से AIMIM के सरवर आलम ने 81,860 वोट पाकर 23,021 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने आरजेडी के मुजाहिद आलम को हराया, जिन्हें 58,839 वोट मिले। बीजेपी की बीना देवी 44,858 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।







