नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
नई दिल्ली – लग्जरी यात्रा की दुनिया में एक ऐसा हवाई टिकट भी मौजूद है, जिसकी कीमत सुनकर आम आदमी हैरान रह जाए। करीब 60 लाख रुपये कीमत वाला यह फ्लाइट टिकट किसी आम सीट के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महंगे और हाई-एंड एयर सूइट “दि रेसिडेंस” के लिए है, जिसे एतिहाद एयरवेज ने अपने Airbus A380 विमान में तैयार किया है।
यह सुपर-लग्जरी सूइट न्यूयॉर्क से अबू धाबी की एकतरफा यात्रा के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत लगभग 59.4 लाख रुपये तक पहुंचती है। यह सूइट किसी हवाई यात्रा की बजाय आसमान में मौजूद एक उड़ता हुआ 5-स्टार होटल अनुभव देता है।
“दि रेसिडेंस” दरअसल एक तीन कमरों वाला प्राइवेट स्पेस है, जिसमें एक आलीशान लिविंग रूम, आरामदायक बेडरूम और शॉवर की सुविधा वाला निजी बाथरूम शामिल है। इस सूइट में डबल बेड, इतालवी डिजाइन का फर्नीचर और हाई-टेक एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जिससे यात्री को एक शानदार होटल जैसी अनुभूति होती है।
इतना ही नहीं, इस खास सूइट में यात्रा करने वाले मेहमानों के लिए एक निजी बटलर की सुविधा भी होती है, जिसे खास तौर पर ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही प्राइवेट शेफ की सेवा, कंसीयज सर्विस, एयरपोर्ट पर VIP लाउंज एक्सेस और शॉफर ड्रिवन कार सर्विस भी पैकेज का हिस्सा होती है।
यह फ्लाइट सूइट केवल बेहद खास और हाई-प्रोफाइल यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है, जो दुनिया की सबसे महंगी और शाही हवाई यात्रा का अनुभव लेना चाहते हैं।
लग्जरी और तकनीक के इस अनोखे संगम ने हवाई यात्रा की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है, जहां अब सफर सिर्फ मंजिल तक पहुंचने का माध्यम नहीं, बल्कि अपने आप में एक शाही अनुभव बन चुका है।







