
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज। शो में उनकी कप्तानी और अशनूर कौर संग बढ़ती नजदीकियों ने लगातार सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन अब अभिषेक की पर्सनल लाइफ को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अशनूर कौर और घर की बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स को चेतावनी दी है कि अभिषेक से दूरी बनाए रखना ही उनके लिए बेहतर है।
आकांक्षा ने साफ कहा कि जिंदगी कई बार इशारे देती है और जब तक इंसान गलतियों से सबक नहीं सीखता, तब तक वही चक्र दोहराता है। उन्होंने बिग बॉस देखने से इनकार किया, लेकिन कहा कि जो थोड़ा बहुत देखा, उसमें उन्हें यही लगा कि यह “कुदरत का इशारा” है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभिषेक कैप्टन बनने के बाद से दिखावेबाजी कर रहा है और वह “थोड़ा चालाक और थोड़ा डम्ब” किस्म का इंसान है।
आकांक्षा और अभिषेक की शादी साल 2017 में हुई थी। दोनों ने घरवालों के विरोध के बावजूद एक-दूसरे को चुना था। लेकिन शादी के बाद जल्द ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी। आकांक्षा का आरोप है कि अभिषेक उन्हें धोखा देते थे और उन पर करियर से जुड़ी कई पाबंदियां लगाते थे। उन्हें कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट भी मिले जिनसे साफ हो गया कि अभिषेक उनके साथ वफादार नहीं हैं। जब आकांक्षा ने सीधे तौर पर सवाल उठाए तो अभिषेक ने उल्टा उन पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। आखिरकार साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया।
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बजाज शो में अपनी छवि सुधारने और दर्शकों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ‘बबली बाउंसर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिषेक का फिल्मी सफर अच्छा रहा है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ की यह परत सामने आने से उनके बिग बॉस सफर पर असर पड़ सकता है।
अब देखना यह होगा कि अशनूर कौर और बिग बॉस की बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेती हैं और शो में आने वाले दिनों में अभिषेक का गेम कैसे बदलता है।