
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19: अवेज़ दरबार ने तोड़ी चुप्पी, बोले – “2 करोड़ पेनल्टी की अफवाह बेबुनियाद”....
बिग बॉस 19 से हाल ही में बाहर हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर अवेज़ दरबार ने अपने एविक्शन पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। बाहर आते ही उन्होंने उन चर्चाओं पर विराम लगाया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने शो से स्वेच्छा से बाहर निकलने के लिए 2 करोड़ रुपये पेनल्टी दी।
अवेज़ ने साफ कहा, “न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने कोई पेनल्टी दी है। सच कहूं तो अगर किसी ने मुझे सच में इतने पैसे ऑफर किए होते तो मैं खुशी-खुशी बाहर आ जाता। लेकिन सच्चाई ये है कि मैं शो छोड़ना ही नहीं चाहता था। बिग बॉस में रहना ही करोड़ों कमाने जैसा है, फिर मैं क्यों बाहर निकलता?”
उन्होंने अपने एविक्शन पर नाराज़गी भी जताई। अवेज़ का कहना है कि उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही थी, ऐसे में वोट न मिलने की बात उन्हें हज़म नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मेकर्स को उन्हें बाहर ही करना था तो गौहर खान को वीकेंड का वार पर बुलाकर क्यों हटाया गया?
अवेज़ ने बताया कि बिग बॉस ने उन्हें जिंदगी का बड़ा सबक सिखाया। “पहले मैं बहुत सॉफ्ट-हार्टेड इंसान था, लेकिन इस शो ने मुझे मजबूत बनाया। अब मैं अपनी सॉफ्टनेस सिर्फ अपने करीबियों के लिए रखता हूं। बाकी सबके साथ मैंने विनम्र रहते हुए भी सख्ती से खेलना सीखा।”
हालांकि अपने एविक्शन से निराश होने के बावजूद अवेज़ ने साफ किया कि अगर भविष्य में मौका मिला तो वह दोबारा बिग बॉस हाउस में जरूर जाएंगे। उनके मुताबिक, यह शो केवल एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि पर्सनालिटी बिल्डिंग और रियल-लाइफ लेसन्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।