एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
Bigg Boss 19 का ड्रामा अब भावनात्मक मोड़ पर पहुंच गया है। घर के अंदर की सबसे चर्चित दोस्ती; नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट, अब टूटने के कगार पर दिख रही है। जो दोनों कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होते थे, अब एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं। इसी बीच, घर की सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने नेहल को एक बड़ा अलर्ट दे दिया है।
वीकेंड का वार के बाद हुई बातचीत में कुनिका ने नेहल को साफ तौर पर चेतावनी दी कि वह फरहाना से दूरी बनाए रखे। कुनिका ने कहा, “अगर तुम शो के बाद फरहाना के साथ रहने की सोच भी रही हो, तो मत करना। वो टॉक्सिक है हद से ज़्यादा। तुम उसकी नेगेटिविटी से लड़ते रह जाओगी और तुम्हारा करियर और पर्सनल लाइफ दोनों बर्बाद हो जाएंगे।”
कुनिका का यह बयान उस समय आया जब सलमान खान ने वीकेंड का वार में फरहाना को “अपने दोस्तों को समझदारी से चुनने” की सलाह दी थी। सलमान की इस बात के बाद से फरहाना घर में कुछ दूर और सतर्क नजर आने लगी हैं।
हालांकि, इस चेतावनी के बाद घर का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। एक इमोशनल सीन में फरहाना ने नेहल का हाथ पकड़कर कहा, “मुझे कुछ कहना है… बस मेरा हाथ पकड़ो और हिम्मत से सुनो जो मैं कहने जा रही हूं।” इसके बाद फरहाना ने घोषणा की कि वह अब इस दोस्ती को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।
फैंस के बीच नेहल और फरहाना की यह तकरार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग फरहाना को गलत ठहरा रहे हैं, तो कई फैंस नेहल के साथ सहानुभूति जता रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में इस टूटती दोस्ती का अंजाम क्या होता है।







