एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते का एपिसोड काफी मजेदार और ड्रामे से भरपूर रहा। करीब 10 हफ्तों बाद आखिरकार मास्टरशेफ विनर गौरव खन्ना किचन में खाना बनाते नजर आए। अब तक गौरव कुकिंग ड्यूटी से साफ इनकार करते रहे थे। लेकिन नए कैप्टन मृदुल तिवारी की दोस्ती निभाने के लिए उन्होंने आखिरकार कुकिंग की जिम्मेदारी संभाली।
शो के नए प्रोमो में गौरव खन्ना किचन में आटा गूथते और रोटियां बेलते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, जब मृदुल ने घर की ड्यूटी बांटनी शुरू की, तो अभिषेक बजाज ने सबके सामने कह दिया कि “गौरव खाना बनाएंगे।” अभिषेक के इस बयान से गौरव हैरान रह गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “आगे से मुझसे पूछ लिया करो समझे।” उनकी आंखों में साफ गुस्सा झलक रहा था।
अभिषेक ने बाद में अशनूर कौर और प्रणीत मोरे से कहा कि उन्होंने जानबूझकर गौरव को किचन में भेजा है, क्योंकि वो 10 हफ्तों से कुकिंग से बचते आ रहे थे। गौरव के किचन में उतरते ही घरवाले मस्ती करने लगे। मलाती चाहर और मृदुल ने उन्हें छेड़ा तो वहीं अभिषेक गौरव को किचन में संघर्ष करते देख हंसते रहे।
गौरव ने शो की शुरुआत में ही कहा था कि भले ही वो मास्टरशेफ के विनर रह चुके हैं, लेकिन उन्हें इंडियन खाना बनाना नहीं आता। उनका कहना था कि वो ज्यादातर स्वीट डिश और फ्यूजन रेसिपीज़ में माहिर हैं।
सोशल मीडिया पर कभी ट्रोल हुए गौरव को अब देखकर फैंस सराह रहे हैं कि आखिर उन्होंने किचन में कदम रखा। हालांकि, अभिषेक और गौरव की यह तकरार आने वाले दिनों में उनकी दोस्ती पर असर डाल सकती है। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या यह कुकिंग टास्क उनके रिश्ते में दरार डाल देगा या दोनों के बीच फिर सब ठीक हो जाएगा।







