
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का ताज़ा एपिसोड ड्रामा, इमोशन्स और टकराव से भरपूर रहा। इस बार एपिसोड का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा बसीर अली और आवेज दरबार के बीच का विवाद, जिसने माहौल को काफी तनावपूर्ण बना दिया।
एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस द्वारा घरवालों को कुछ क्लिप्स दिखाने से हुई। इन्हीं में से एक वीडियो में बसीर अली और अमाल मलिक को आवेज दरबार के बारे में गंभीर आरोप लगाते हुए देखा गया। क्लिप देखने के बाद आवेज टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने साफ कहा कि लगाए गए आरोप झूठे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि हाल ही में उन्होंने नागमा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है और धोखा देने की बात पूरी तरह गलत है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। कई लोग बसीर अली की आलोचना करते नजर आए और आवेज को सपोर्ट किया। इसी बीच, एक्ट्रेस गौहर खान ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एपिसोड का क्लिप शेयर करते हुए लिखा – “बसीर को खामखां आवेज को टारगेट करना है। हीरो बनने के चक्कर में इंसान इतना विलेनियस काम करता है।”
गौहर की यह कड़ी प्रतिक्रिया इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि एपिसोड के आखिर में बसीर अली ने आवेज, नागमा और उनके परिवार से माफी मांग ली, जिससे इस विवाद का फिलहाल अंत हो गया।
बिग बॉस 19 का यह एपिसोड साफ दिखाता है कि शो में बदलते समीकरण हर दिन नई कहानियां गढ़ रहे हैं।