
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में शो ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 की टीम के साथ शो में पहुंचे और कंटेस्टेंट्स पर जमकर सवाल उठाए। इसी दौरान अशनूर कौर पर बड़ा आरोप लगा।
दरअसल, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने अशनूर को लेकर दावा किया कि उनकी मीठी बातें और सबके साथ स्वीट बर्ताव असली नहीं है, बल्कि एक नकली चेहरा है। तान्या ने सीधा कहा कि अशनूर का यह रवैया बनावटी है और वह अपनी असलियत छिपा रही हैं। इस पर अशनूर ने जवाब दिया कि पसंद-नापसंद होना और किसी बात पर गुस्सा होना अलग-अलग बातें हैं। उन्होंने साफ कहा कि “अगर कोई मुझसे पंगा नहीं ले रहा, तो मैं क्यों किसी से लड़ूं।”
अक्षय कुमार ने भी इस मौके पर फरहाना और तान्या से सवाल किया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों ने घर में कदम रखते ही अशनूर को निशाना बना लिया है। इससे माहौल और भी गरमा गया।
स्पष्ट है कि बिग बॉस 19 की लोकप्रियता का बड़ा कारण कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसे ही आरोप-प्रत्यारोप हैं। अशनूर पर लगा ‘फेक स्वीटनस’ का आरोप शो में नया मोड़ लाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद अशनूर की यात्रा को कमजोर करता है या उन्हें दर्शकों की सहानुभूति दिलाता है।