
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ड्रामे और विवादों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर हफ्ते घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ा झगड़ा देखने को मिलता है और वीकेंड का वार पर सलमान खान उन्हें आड़े हाथों लेते नजर आते हैं। इस बार का वीकेंड एपिसोड भी काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा, जहां सलमान खान ने अशनूर कौर को जमकर फटकार लगाई।
हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में सलमान खान अशनूर कौर को ‘अक्खड़’ कहते हुए डांटते दिखाई दिए। उनकी सख्त बातें सुनकर अशनूर की आंखों में आंसू आ गए। दरअसल, अशनूर ने बिग बॉस से फुटेज दिखाने की मांग की थी, जिस पर सलमान खान भड़क उठे और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। सलमान ने सवाल किया कि "अगर आपके घर में बड़े पापा हैं तो क्या आप उन्हें भी ऑर्डर कर लोगी? मुझे अभी फुटेज दिखाओ।" सलमान ने आगे कहा कि अशनूर बिल्कुल अक्खड़ महिला लग रही थीं।
सलमान की इस डांट के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने शो को आड़े हाथों लिया और लिखा कि बिना वजह अशनूर को निशाना बनाया जा रहा है। एक यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "ये शो चप्पल के लायक है।" दूसरे ने लिखा, "अशनूर कौर को क्यों टारगेट किया जा रहा है?" वहीं, एक अन्य ने सलमान पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए लिखा कि "असल में असली भाई-भतीजावाद तो सलमान करते हैं।"
दर्शकों की नाराजगी का आलम यह रहा कि कई लोग शो को बायकॉट करने की बात कहने लगे। हालांकि बिग बॉस के मेकर्स का कहना है कि यह सब शो का हिस्सा है, लेकिन अशनूर के आंसू और सलमान की सख्त डांट ने एपिसोड को चर्चा का विषय बना दिया है।