एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर
‘बिग बॉस 19’ के आज के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शक एक बड़े टकराव का गवाह बनेंगे। प्रोमो के मुताबिक, सलमान खान आज मंच पर अभिषेक बजाज और अश्नूर कौर को घर के नियम तोड़ने पर जमकर फटकार लगाते नजर आएंगे। सलमान उन दोनों को एक कंटेस्टेंट की बेघर होने की जिम्मेदारी ठहराते हुए कहते दिखेंगे — “आप दोनों की वजह से एक सदस्य को घर छोड़ना पड़ेगा।”
आज के एपिसोड में सलमान अभिषेक और अश्नूर से सख्त लहजे में पूछेंगे, “रूल ब्रेक एक बार नहीं, तीन बार हुआ। चेतावनी दी गई, फिर भी आपने अनदेखा किया। आखिर आप दोनों क्या बात कर रहे थे?” इस पर अभिषेक खुद को बचाने की कोशिश करते हुए कहेंगे, “हमने कुछ भी ऐसा नहीं कहा,” लेकिन सलमान तुरंत पलटकर जवाब देंगे, “अच्छा? आप कहते हैं कि यही आपकी ताकत है — तो कमजोरी क्या है?”
दरअसल, अभिषेक और अश्नूर को इस हफ्ते बार-बार विस्परिंग करते हुए पकड़ा गया था, जो शो के सख्त नियमों का उल्लंघन है। बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि वे तय करें कि सिर्फ इन्हें नॉमिनेट किया जाए या सबको। जब वोटिंग में टाई हो गई, तो फैसला मृदुल पर छोड़ा गया, जिसने कहा कि केवल इन दो को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा। नतीजतन, पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया गया, जिससे एक कंटेस्टेंट को बाहर होना पड़ा। आज का एपिसोड इस पूरे विवाद का क्लाइमेक्स दिखाएगा, जहां सलमान खान सभी घरवालों को चेतावनी देंगे कि “रूल तोड़ना सिर्फ गेम नहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स के प्रति अन्याय है।”
सोशल मीडिया पर #SalmanKhan और #AbhishekBajaj पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं। दर्शक सलमान के सख्त रवैये की तारीफ कर रहे हैं, और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आज रात कौन घर से बाहर होगा।







