
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते और समीकरण हर दिन बदलते रहते हैं। इस बार चर्चा का विषय बने हैं तान्या मित्तल और अमाल मलिक, जिनकी नज़दीकियां दर्शकों के बीच सवाल खड़े कर रही हैं। शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच एक अलग तरह का बॉन्ड देखा जा रहा है। घर के अंदर दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते नज़र आते हैं और कई बार भावुक पलों में भी एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर दर्शकों की अलग-अलग राय सामने आई है। कुछ का कहना है कि तान्या “लवर कार्ड” खेल रही हैं ताकि शो में अपनी पकड़ मज़बूत कर सकें, वहीं दूसरी तरफ कुछ दर्शकों को उनकी बॉन्डिंग नैचुरल और सच्ची लग रही है। कई फॉलोअर्स का मानना है कि अमाल शो को स्ट्रैटेजी के साथ खेल रहे हैं, जबकि तान्या अपने इमोशन्स को सामने रख रही हैं। इसी वजह से उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन और चर्चाएं और बढ़ गई हैं।
वीकेंड का वार में सलमान खान अक्सर ऐसे मुद्दों को उठाते हैं और माना जा रहा है कि इस हफ्ते तान्या और अमाल की क्लास लग सकती है। हालांकि, बिग बॉस का इतिहास गवाह है कि रिश्ते अक्सर शो में ट्रोल तो होते ही हैं, लेकिन कई बार यही रिश्ते कंटेस्टेंट्स को आगे तक ले जाते हैं।
कुल मिलाकर, तान्या और अमाल का समीकरण बिग बॉस 19 की TRP के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और हर कोई जानना चाहता है कि ये रिश्ता असल में रणनीति है या सच्ची भावनाएं। आने वाले एपिसोड्स में साफ हो जाएगा कि तान्या और अमाल का ये बॉन्ड कितने समय तक कायम रहता है और शो के गेम पर इसका क्या असर पड़ता है।