Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

BB 19 का ग्रैंड फिनाले आज: विजेता कौन?

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुस्कान कुमारी।

50-55 लाख की प्राइज मनी पर दांव, टॉप 5 में घमासान

मुंबई: सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज रात होगा, जहां टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से एक चमचमाती ट्रॉफी और करोड़ों की फेम लेकर बाहर आएगा। 24 अगस्त से चले इस ड्रामा से भरे सफर में 18 कंटेस्टेंट्स की जंग अब सिमट गई है गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे तक।

टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की जर्नी रही जबरदस्त

मालती चाहर के बाहर होने के बाद ये पांचों ही रेस में बचे हैं। गौरव खन्ना ने अपनी शांत और स्ट्रैटेजिक गेम से फैंस को इम्प्रेस किया, तो फरहाना भट्ट का बेबाक अंदाज और झगड़ों ने उन्हें फेवरेट बना दिया। तान्या मित्तल का लग्जरी लाइफस्टाइल और कभी-कभी झूठे दावे चर्चा में रहे, जबकि अमाल मलिक ने बीबी रेडियो जैसे क्रिएटिव आइडियाज से सबको हंसाया-रोया। प्रणित मोरे के जोक्स ने घर को हंसी का अड्डा बना दिया। सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड्स से गौरव और फरहाना सबसे आगे दिख रहे हैं, लेकिन बिग बॉस में कुछ भी हो सकता है।

कब और कहां देखें ग्रैंड नाइट का धमाका

मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि ग्रैंड फिनाले आज शाम 9 बजे से JioCinema (पूर्व में JioHotstar) पर लाइव स्ट्रीम होगा। टीवी व्यूअर्स के लिए Colors TV पर प्रसारण रात 10:30 बजे से शुरू। वोटिंग आज सुबह 10 बजे तक JioCinema ऐप पर चलेगी, जहां हर यूजर 99 वोट कास्ट कर सकता है। फिनाले में इमोशनल जर्नी वीडियोज, सेलिब्रिटी परफॉर्मेंसेज (जैसे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की स्पेशल अपीयरेंस) और लास्ट मिनट टास्क्स का तड़का लगेगा।

प्राइज मनी का राज आज खुलेगा

मेकर्स ने अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया, लेकिन पिछले सीजन्स के पैटर्न से अनुमान है कि विजेता को 50 से 55 लाख रुपये कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी मिलेगी। सलमान खान ही फिनाले के अंत में ये राज खोलेंगे। जीतने वाला न सिर्फ पैसे कमाएगा, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स, नई फिल्में और पॉपुलैरिटी का बूम भी पकड़ेगा।

TRP क्वीन बना ये सीजन

106 दिनों से ज्यादा चले इस शो ने TRP चार्ट्स पर डंका बजाया। शुरुआत से ही टास्क, ट्विस्ट्स और इमोशन्स ने दर्शकों को बांधे रखा। फैंस सोशल मीडिया पर बज बना रहे हैं – कोई गौरव को, तो कोई फरहाना को सपोर्ट कर रहा। ट्रॉफी की झलक वायरल हो चुकी है, जो पिछले सीजन्स से ज्यादा प्रीमियम लग रही। आज रात सलमान की एनर्जी और फाइनलिस्ट्स की जंग सबको चौंका सकती है।