
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह बना खाना। हाल ही के प्रोमो में शो के दो कंटेस्टेंट्स, आमाल मलिक और अभिषेक बाजाज के बीच खाने को लेकर जमकर बहस हुई। छोटी-सी बात ने बड़े विवाद का रूप ले लिया और दोनों आमने-सामने आ गए।
मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक ने प्लेट में चिकन लेने के बाद भी वेजिटेरियन खाना उठा लिया। आमाल ने इस पर सवाल उठाया कि जब वह पहले से ही नॉन-वेज खा रहे हैं तो फिर वेज खाने की ज़रूरत क्यों। इसी मुद्दे ने दोनों के बीच तीखी बहस छेड़ दी। आमाल ने तंज कसते हुए कहा कि आज अचानक अभिषेक उन्हें शाकाहारी नज़र आ रहे हैं। वहीं, शहबाज़, जो पास खड़े थे, ने भी टिप्पणी की कि "वह चिकन भी ले रहे हैं और वेज भी।"
अभिषेक ने सफाई देते हुए कहा कि अगर उन्हें पनीर और चिकन में से चुनना होगा तो वह हमेशा चिकन ही चुनेंगे। उन्होंने इस बहस को गैर-ज़रूरी बताया और कहा कि इतनी छोटी बात पर विवाद करना “स्टुपिड” है।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बिग बॉस का घर छोटी-सी बात को भी बड़े मुद्दे में बदल देता है। खाने और कामकाज जैसे रोज़मर्रा के विषय अक्सर सबसे बड़ी लड़ाइयों की जड़ बन जाते हैं। दर्शकों के लिए यह सिर्फ मनोरंजन है, लेकिन शो की रणनीति यही है कि रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातों से बड़े विवाद पैदा कर TRP बढ़ाई जाए।